
नई दिल्ली । लाल किले में (Into the Red Fort) पर्यटकों और आम नागरिकों का प्रवेश (Entry of Tourists and Common Citizens) 15 नवंबर तक प्रतिबंधित रहेगा (Will be Restricted till November 15) ।
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने बड़ा कदम उठाया है। एएसआई ने 15 नवंबर तक लोगों के लिए लाल किला को बंद करने का फैसला लिया है। पुलिस की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान लाल किले में किसी भी पर्यटक या आम नागरिक को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम एक हुंडई आई20 कार में हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। यह धमाका लाल किला चौक पर नेताजी सुभाष मार्ग के पास हुआ था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस के कोतवाली थाने के एसएचओ ने लाल किला को बंद करने के संबंध में एएसआई को पत्र लिखा था। उन्होंने अनुरोध किया था कि लाल किले को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए। पत्र में कहा गया था कि घटनास्थल पर क्राइम सीन की जांच अभी जारी है और सुरक्षा कारणों से परिसर को अस्थायी रूप से बंद रखना आवश्यक है। एसएचओ के अनुरोध को स्वीकार करते हुए एएसआई ने 15 नवंबर तक लाल किले को आगंतुकों के लिए बंद रखने की आधिकारिक पुष्टि की है।
बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक आई20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ था। इस धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई थी। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। विस्फोट में घायल लोगों को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved