
इन्दौर। नगर निगम द्वारा खतरनाक मकानों पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिए जाने के बाद भी कई लोगों द्वारा अपने स्तर पर खतरनाक मकानों को तुड़वाना शुरू कर दिया गया है। सराफा और जूना पीठा में कल दो जगह ऐसी कार्रवाई शुरू की गई। नगर निगम द्वारा इन दिनों शहरभर में खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है और सराफा में भी एक खतरनाक मकान को लेकर निगम ने सोनी परिवार को नोटिस दिया था तो परिजनों ने अपने स्तर पर ही मजदूर लगाकर वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू करा दी। इसके साथ जूना पीठा में नीमा समाज की जर्जर धर्मशाला तोडऩे के लिए कल निगम का अमला वहां पहुंचा था तो समाज के कई पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने निगम अफसरों से चर्चा की। इसके बाद पदाधिकारियों ने खुद ही खतरनाक हो रही धर्मशाला के हिस्से तुड़वाना शुरू कर दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved