img-fluid

दिल्ली में तिहाड़ के सहायक अधीक्षक सुकेश चंद्रशेखर मामले में गिरफ्तार

May 03, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Polic) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े एक मामले (Case) में तिहाड़ जेल (Tihad jail) के 57 वर्षीय सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) को गिरफ्तार किया है (Arrests) ।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सहायक अधीक्षक की पहचान प्रकाश चंद के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें जेल में बंद अपराधी चंद्रशेखर को अपराध करने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जनवरी में, ईओडब्ल्यू ने तिहाड़ जेल प्राधिकरण को एक पत्र लिखा था, जिसमें 82 जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर चंद्रशेखर को जेल के अंदर लक्जरी सुविधाएं मुहैया करके मदद की थी।

अपराध शाखा द्वारा की गई जांच के दौरान, सात जेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे चंद्रशेखर द्वारा संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट की सुविधा में शामिल पाए गए थे। ये रोहिणी जेल के बैरक नंबर 204, वार्ड नंबर 03, जेल नंबर 10 से इसका संचालन कर रहे थे। ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • कश्मीर में चुनाव होते हैं और सत्ता लोगों के हाथों जाती है, तो सब ठीक हो जाएगा : गुलाम नबी आजाद

    Tue May 3 , 2022
    नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और कांग्रेस नेता (Congress Leader) गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad ) ने ईद के दिन बड़ा बयान देते हुए कहा कश्मीर में यदि चुनाव हुए (If Elections are held in Kashmir) और लोगों के हाथों (Hands of the People) में सत्ता जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved