img-fluid

EPFO इस सप्ताह सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट कर सकता है 8.25 फीसदी की दर से ब्याज

July 13, 2025

नई दिल्ली। ईम्पलॉयीज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेश (Employees’ Provident Fund Organization) की तरफ से इस हफ्ते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर सब्सक्राइबर्स (Interest Rates Subscribers.) के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बता दें, सरकार ने 22 मई 2025 को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय किया है।

कैसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस?
सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं। वहां, Our Service सेक्शन में FOR Employees सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Member Passbook सिलेक्ट करें। अब UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।


UMANG App पर भी चेक करें
सबसे पहले UMANG App डाउनलोड करें। EPFO को All Services सिलेक्ट करें। यहां पासबुक चेक करें। इससे भी बैलेंस पता लगाया जा सकता है।

मिस्ड काल सर्विस भी चेक कर सकते हैं बैलेंस?
1- मोबाइबल नंबर UAN के साथ एक्टिवेट हो।
2- बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन के जरिए केवाआईसी उपलब्ध हो।
3- अब ग्राहकों को 9966044425 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डायल करें। बता दें, फोन अपने आप दो घंटी के डिसकनेक्ट हो जाएगा। इस काल के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। आपको मिनटों में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस
1- UAN एक्टिवेट और आधार, पैन या बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
2- एसएमएस रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर से भेजें।
3- eKYC यूएएन पोर्टल से पूरा हो।
4- 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN मैसेज करें।
5- UAN की जगह 12 डिजिट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर लिखें।
6- LAN को अपनी भाषा के साथ बदलें। (जैसे- हिंदी के लिए HIN, MAR मराठी के लिए होगा।) आपको अपनी भाषा में एक एसएमएस के जरिए आपके बैलेंस की जानकारी हो जाएगी।

Share:

  • कूटनीतिक कदम उठाने की तैयारी पाक, UNSC में कराने जा रहा खुली बहस, लेकिन कश्मीर का नहीं लेगा नाम

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इस महीने की अध्यक्षता कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में एक बड़ा कूटनीतिक कदम उठाने की योजना बनाई है। 22 जुलाई को एक खुली बहस का आयोजन करने जा रहा है, जिसका विषय होगा “विश्व में लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान”। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved