अंकारा (Ankara) । इस्लामिक मुल्क तुर्किये (Türkiye) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को लेकर आज हुए दूसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ एर्दोगन लगातार 11वीं बार चुनाव जीते हैं।
कतरे के तमीम बिन अहमद ने एर्दोगन की जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीत के लिए बधाई। नए कार्यकाल के सफलता की कामना। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved