
डेस्क: अमेरिका (America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) और कंजरवेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क की विधवा एरिका किर्क (Erica Kirk) हाल ही में सुर्खियों में बने हुए थे. दोनों का गले लगते हुए एक क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसने कई अफवाहों को जन्म दिया. अब इस वायरल वीडियो के बाद एरिका किर्क का बयान सामने आया है. एरिका किर्क ने उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ वायरल हुए एक क्लॉज हग (Claus Hug) पर फैल रही ऑनलाइन अफवाहों (Rumors) को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस पल में रोमांस देखने वाले लोगों को खुद गले लगने की जरूरत है.
एरिका किर्क ने हाल ही में मेगन केली को एक इंटरव्यू दिया. इस मौके पर उन्होंने क्लिप को लेकर अपनी सफाई पेश की. दअरसल, एरिका के पति चार्ली किर्क को सितंबर में यूटा वैली यूनिवर्सिटी में हुए एक Turning Point USA कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई थी. उनके पीछे एरिका और उनके दो छोटे बच्चे रह गए. जेडी वेंस के साथ वायरल हुआ एरिका का वीडियो चार्ली की मौत के कुछ समय बाद का है.
यह वीडियो 29 अक्टूबर का है. दोनों की मुलाकात मिसिसिपी यूनिवर्सिटी में एक Turning Point कार्यक्रम में हुई, जहां एरिका और जे.डी. वेंस स्टेज पर मिले. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे को हग किया था. हग के दौरान एरिका ने जेडी वेंस के सर पर हाथ रखा था. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछने लगे थे.
सोमवार को एरिका ने कहा कि इस गले लगने पर हो रही प्रतिक्रियाएं उनके बारे में कम और नफरत करने वालों के बारे में ज्यादा बताती हैं. उन्होंने कहा, जो भी लोग एक गले लगने पर हेट कर रहे हैं, उन्हें खुद गले लगने की जरूरत है. मैं आपको कभी भी एक फ्री हग दे दूंगी. उन्होंने आगे कहा, मेरी लव लैंग्वेज टच है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved