
नई दिल्ली. इथियोपिया (Ethiopian) के ज्वालामुखी से उठी 25–45 हजार फीट ऊंची राख दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत तक पहुंच गई है. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या डायवर्ट हुई हैं. दिल्ली में आनंद विहार, एम्स-सफदरजंग के पास जहरीला स्मॉग छाया है और AQI 400 के पार पहुंच गया है. DGCA ने एयरलाइंस को राख वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.
इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उठी राख का विशाल बादल 25,000-45,000 फीट की ऊंचाई पर भारत तक पहुंच गया है, जिससे दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है.
राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया और जहरीला स्मॉग छा गया है. आनंद विहार, एम्स और सफदरजंग के आसपास दृश्यता कम हो गई है. ज्वालामुखी राख के कारण अकासा एयर, इंडिगो और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले गए हैं, कुछ उड़ानें रद्द भी हुई हैं.
DGCA ने एयरलाइंस को चेतावनी जारी कर राख वाले क्षेत्रों और ऊंचाइयों से दूर उड़ान भरने, रूट बदलने और इंजनों की जांच करने को कहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सतह पर हवा की गुणवत्ता पर ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन ऊंचाई पर उड़ानों पर इसका खतरा बना रहेगा.
🇪🇹🌋 Hayli Gubbi volcano erupts for the first time in 10,000 years
The eruption sent a massive ash plume rising 10-15 kilometers into the sky.
📍 Northeastern Ethiopia pic.twitter.com/gHaDkA6XKz
— Sputnik Africa (@sputnik_africa) November 24, 2025
Ethiopia का हायली गुब्बी ज्वालामुखी 10,000 साल में पहली बार फटा
इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल बाद फट गया है. इस विस्फोट के दौरान राख का विशाल गुबार 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक आकाश में उठ गया. वैज्ञानिकों के अनुसार यह दुर्लभ प्राकृतिक घटना है और इसका असर आसपास के क्षेत्रों के मौसम और वायु गुणवत्ताओं पर पड़ सकता है.
विस्फोट का भारत में कहां-कहां दिखेगा असर?
इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख का बादल गुजरात से भारत में प्रवेश करेगा और फिर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के कई इलाकों की ओर बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इससे आसमान सामान्य से ज्यादा धुंधला दिख सकता है. राख में हानिकारक तत्व मौजूद हैं. इस बादल में ज्वालामुखी की राख, सल्फर डाइऑक्साइड और कांच व चट्टानों के छोटे कण शामिल हैं. राख का बादल तेज रफ्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. यह बादल 100–120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इथियोपिया में हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख के बादल पश्चिमी भारत की ओर बढ़ने की खबरों पर इंडिगो ने बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उसकी टीमें अंतरराष्ट्रीय एविएशन एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं. इंडिगो ने बताया कि सुरक्षित और सुचारू उड़ान संचालन के लिए सभी एहतियाती कदम पूरी तरह तैयार हैं.
Air India ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी
एयर इंडिया ने इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बने राख के बादलों को देखते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऑपरेटिंग क्रू से नियमित संपर्क बना हुआ है. फिलहाल उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं है. यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए एयर इंडिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. ग्राउंड टीमें यात्रियों को लगातार जानकार
ज्वालामुखी राख के असर से कई एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कीं
इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद फैली राख की वजह से सोमवार को कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. असर का दायरा बढ़ने के चलते अकासा एयर, इंडिगो और KLM जैसी प्रमुख कंपनियों ने सुरक्षित संचालन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved