ब्रुसेल्स । यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य राष्ट्र रूस के विमानों और ड्रोनों द्वारा पोलैंड (Poland by drones) तथा एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाओं के बीच महाद्वीप की पूर्वी सीमाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ‘ड्रोन दीवार’ स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।
ईयू के कार्यकारी प्रवक्ता के अनुसार, रूस की ओर से संभावित भविष्य के हमलों से निपटने के लिए इस प्रस्तावित ‘ड्रोन दीवार’ पर चर्चा करने के लिए सात ईयू सदस्य देश शुक्रवार को यूरोपीय आयोग और यूक्रेनी अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में यूक्रेन, ईयू के रक्षा एवं अंतरिक्ष आयुक्त एंड्रियस कुबिलियस के साथ-साथ एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, फिनलैंड, पोलैंड, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे सात प्रमुख देश भाग लेंगे।
रेग्नियर ने स्पष्ट किया कि सदस्य देश ही अंतिम निर्णय लेने वाली प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि हम उनकी रुचि का आकलन करेंगे, उनकी सहायता कैसे की जा सकती है, उनकी क्षमताएं और आवश्यकताएं क्या हैं। इस चर्चा के बाद हम इन देशों और यूक्रेन के साथ मिलकर आगे के संभावित कदमों पर फैसला लेंगे। यह नया घटनाक्रम ईयू देशों की पूर्वी सीमाओं को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच उभरा है, खासकर पोलैंड और एस्टोनिया में हुई घुसपैठों के बाद, जो रूस के हाल के आक्रामक रवैये से और तेज हो रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved