img-fluid

यूरोपीय संघ का सुरक्षा प्लान : रूसी घुसपैठ को रोकने के लिए ‘ड्रोन दीवार’

September 24, 2025

ब्रुसेल्स । यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य राष्ट्र रूस के विमानों और ड्रोनों द्वारा पोलैंड (Poland by drones) तथा एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाओं के बीच महाद्वीप की पूर्वी सीमाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ‘ड्रोन दीवार’ स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।

ईयू के कार्यकारी प्रवक्ता के अनुसार, रूस की ओर से संभावित भविष्य के हमलों से निपटने के लिए इस प्रस्तावित ‘ड्रोन दीवार’ पर चर्चा करने के लिए सात ईयू सदस्य देश शुक्रवार को यूरोपीय आयोग और यूक्रेनी अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में यूक्रेन, ईयू के रक्षा एवं अंतरिक्ष आयुक्त एंड्रियस कुबिलियस के साथ-साथ एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, फिनलैंड, पोलैंड, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे सात प्रमुख देश भाग लेंगे।



ईयू आयोग के प्रवक्ता थॉमस रेग्नियर ने बताया कि यह कदम ईयू अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की हालिया घोषणा का व्यावहारिक क्रियान्वयन है, क्योंकि रोमानिया और पोलैंड में पहले ही हमले व घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं। वॉन डेर लेयेन ने सितंबर की शुरुआत में अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ भाषण में सदस्य देशों से इस पहल का समर्थन करने की अपील की थी। उन्होंने तर्क दिया कि ईयू को अपनी पूर्वी सीमाओं की सुरक्षा के लिए बाल्टिक देशों के आह्वान पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। दो अन्य अधिकारियों के अनुसार, वॉन डेर लेयेन अक्टूबर में कोपेनहेगन में ईयू नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक के दौरान इस ‘ड्रोन दीवार’ के लिए वित्तीय विकल्पों पर विचार प्रस्तुत कर सकती हैं।

रेग्नियर ने स्पष्ट किया कि सदस्य देश ही अंतिम निर्णय लेने वाली प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि हम उनकी रुचि का आकलन करेंगे, उनकी सहायता कैसे की जा सकती है, उनकी क्षमताएं और आवश्यकताएं क्या हैं। इस चर्चा के बाद हम इन देशों और यूक्रेन के साथ मिलकर आगे के संभावित कदमों पर फैसला लेंगे। यह नया घटनाक्रम ईयू देशों की पूर्वी सीमाओं को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच उभरा है, खासकर पोलैंड और एस्टोनिया में हुई घुसपैठों के बाद, जो रूस के हाल के आक्रामक रवैये से और तेज हो रही हैं।

Share:

  • PM मोदी का आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर भड़के भाजपाई, सरे बाजार कांग्रेस नेता को साड़ी पहनाई

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की फर्जी फोटो शेयर(Share fake photos) करने को लेकर जमकर बवाल(huge uproar) हुआ। खबर है कि फोटो शेयर करने वाले कांग्रेस नेता को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने साड़ी पहना दी। इसके बाद दोनों ही दलों की तरफ से सियासी बयानबाजी तेज हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved