img-fluid

40 दिन बाद भी हुकमचंद मिल मजदूरों के खाते में नहीं पहुंची राशि, इंतजार कर रहे तीन श्रमिकों की मौत

February 04, 2024

इंदौर। हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद हाऊसिंग बोर्ड ने 457 करोड़ रुपये हुकमचंद मिल (Hukamchand Mill) के परिसमापक के खाते (account) में जमा करा दिए। 40 दिन पहले 25 दिसंबर को इंदौर (Indore) में हुए आयोजन में एक क्लिक से राशि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जमा कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों से वर्चुअली बात की, लेकिन एक भी मजदूर के खाते में पैसा (amount) नहीं पहुंचा।

40 दिन से श्रमिक अपने हक के पैसे (rightful money) का इंतजार कर चुके है। शपथ पत्र और अन्य दस्तावेज भी जमा कराने वाले श्रमिकों में से तीन श्रमिकों (three workers) की 40 दिन की अवधि में मौत (Death) हो गई। उनके परिजन को कहना है कि उनकी आंखों के सामने पैसा आ जाता तो मौत आने से पहले खुशी होती।


सुभाष नगर में रहने वाले जगदीश सिंह जादौन मिल परिसर में रविवार को होने वाली साप्ताहिक मीटिंग में जाते थे। उन्होंने फार्म भी भर दिया था, लेकिन राशि अाती, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। नेहरू नगर में रहने वाले लादू सिंह भाटी भी हुकमचंद मिल के श्रमिक थे।

24 जनवरी को उनकी भी मौत हो गई। उनके खाते में भी पैसा नहीं आया। श्रमिक चंद्रकांत गिरी मिल बंद होने के बाद अपने परिवार के साथ औरंगाबाद में रहने लगे थे। 9 जनवरी को फार्म भरने इंदौर आए थे। समिति के पदाधिकारियों से मिले।पुराने दिन याद किए। 1 फरवरी को चंद्रकांत के परिजनों का फोन पदाधिकारियों के पास आया चंद्रकांत के निधन की जानकारी दी।

हुकमचंद मिल समिति के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवंश ने कहा कि तीन हजार से ज्यादा श्रमिकों के फार्म जमा हो चुके है। कोर्ट ने समिति भी बना दी है,लेकिन 40 दिन बीतने के बावजूद एक भी श्रमिक को भुगतान नहीं हुआ है। इस दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी है। कमेटी को सत्यापन का काम जल्दी करना चाहिए।

Share:

  • अमिताभ-रानी की 'ब्लैक' ने ओटीटी पर दी दस्तक, रिलीज के 19 साल बाद नेटफ्लिक्स पर हुई स्ट्रीम

    Sun Feb 4 , 2024
    डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ब्लैक (Black ) आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज (Release) हुई थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म अपनी रिलीज के 19 साल बाद (19 Years After) आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved