
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) हर रोज अपने पिता को मिस करती हैं। बीते दिनों हिना ने अपने पिता को खो दिया। कुछ दिनों तक लगातार हिना सोशल मीडिया पर अपने पिता का जिक्र करती रहीं। मंगलवार को उन्होंने एक नई पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। हिना ने वीडियो में बताया कि किस तरह उनके पिता ने मौत के बाद भी उनके परिवार के पास रहने का फैसला किया है।
कैप्शन में हिना ने लिखी ये बात
हिना खान (Hina Khan) का वीडियो शुरू होता है जब वह अपने घर की बालकनी में खड़ी हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है हिना एक खास जगह की तरफ इशारा करती हैं जो कि बालकनी से दूरी पर है। हिना बताती हैं कि इस तरह उनके पिता ने उनके परिवार के पास रहने का फैसला किया है। हिना खान (Hina Khan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं तेरे बिना तां यारा आज ते पत्थर वरगी आं।’
View this post on Instagram
बालकनी से रोज नजर आते हैं पिता
हिना खान (Hina Khan) ने बताया, ‘मैं कुछ और सोच ही नहीं पा रही हूं।’ हिना ने कहा कि वह अपने पिता को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘वो इस तरह से आज भी हमारे करीब हैं। उन्होंने अपने परिवार को अकेला नहीं छोड़ा है। मैं हर रोज बालकनी से उन्हें देख पाती हूं। मैं जानती हूं कि आप हमारे गुजर चुके पिता को देख रहे हैं। आपका परिवार आपसे बहुत प्यार करता है।’
निधन के वक्त पिता से दूर थीं हिना
मालूम हो कि हिना खान (Hina Khan) अपने पिता के बेहद करीब थीं। वह अक्सर खुद को Daddy’s strong girl कहकर पुकारा करती थीं। जब हिना खान (Hina Khan) के पिता का निधन हुआ तब वो शूटिंग के लिए बाहर थीं। पिता के गुजर जाने की खबर सुनते ही एक्ट्रेस तुरंत घर के लिए रवाना हो गईं और बेसुध हिना इस दौरान थोड़ी लापरवाह भी हो गई थीं जिसके बाद वो कोविड पॉजिटिव हो गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved