img-fluid

बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के बाद भी बदली ‘धुरंधर’, सरकार के निर्देश से किया गया एडिट

January 02, 2026

नई दिल्ली| सूत्रों का कहना है, ‘आज 31 दिसंबर को पूरे देश के थिएटरों को डिस्ट्रीब्यूटर्स (Distributors)की तरफ से ईमेल आया. उसमें बताया गया कि फिल्म का DCP यानी डिजिटल कॉपी (DCP (Digital Cinema Package)को बदल दिया गया है. फिल्म में दो शब्दों को म्यूट कर दिया गया है और एक डायलॉग को थोड़ा बदल दिया गया है. ये बदलाव भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Broadcasting)के निर्देश के अनुसार किए गए हैं. थिएटर(Theaters) वालों से कहा गया है कि वो नई वाली कॉपी डाउनलोड कर लें और 1 जनवरी 2026 से फिल्म की ये नई वाले वर्जन(वर्जन) को ही चलाएं.’

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म में ‘बलोच’ शब्द सिर्फ एक या दो जगह ही म्यूट किया गया है. सूत्रों के अनुसार, ये सब तब हुआ जब बलोच समुदाय के लोगों ने पिछले हफ्ते गुजरात हाई कोर्ट में जाकर फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस फिल्म में उनके समुदाय के खिलाफ नफरत भरी बातें डाली गई हैं. जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनके अनुसार संजय दत्त एक डायलॉग बोलते हैं, ‘मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं.’ बलोच समुदाय ने कोर्ट में इस डायलॉग को सबूत के तौर पर पेश किया है और कहा है कि ये बात बहुत ही आपत्तिजनक और नफरत फैलाने वाली है.

 


बात करें ‘धुरंधर’ की, तो ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और रणवीर सिंह मेन लीड में थे. वहीं राकेश बेदी, सारा अर्जुन, गौरव गेरा, सौम्या टंडन, दानिश पंडोर सपोर्टिंग रोल में शामिल थे. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा, जो 19 मार्च को रिलीज होगा.

Share:

  • जर्मनी में ईसाई धर्म पर बड़ी रिपोर्ट; खाली पड़े चर्च घटती भीड़, कई हुए बंद

    Fri Jan 2 , 2026
    ब्रिलेन। जर्मनी में एक समय था जब चर्च (Churches in Germany) की घंटियां गांवों और शहरों की धड़कन होती थीं। प्रार्थना की पुकार, उत्सवों की गूंज और सामुदायिक जीवन का केंद्र। लेकिन आज तेजी से बदलते समाज में आस्था कमजोर (Faith is weak) पड़ रही है। सदस्यों की संख्या घटने से सैकड़ों कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved