img-fluid

अधिकारियों पर गोली चलाने के बाद भी एक साल बाद मुक्त हो सकी जमीन

July 03, 2025

इंदौर। अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) के पीछे की जमीन (land) के सीमांकन (Demarcation) के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों (officials) पर गोलियां (firing) चलाने वालों से कल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया और ईडी को कब्जा सौंप दिया।



मल्हारगंज तहसील के ग्राम भंवरासला की जमीन सर्वे क्रमांक 6/2/2, 6/2/2/1, 7/2, 7/3/1 और 7/3/2 पर अतिक्रमण करने वालों ने पिछले साल तहसीलदार और पटवारी पर गोलियां चलाई थीं, जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त जमीन के अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम निधि वर्मा द्वारा तहसीलदार नारायण नांदेड़ के नेतृत्व में दल गठित किया गया, जिन्होंने थाना बाणगंगा के बल के सहयोग से वहां किए गए निर्माण को तोडक़र हटाया और उक्त भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर कब्जा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रतिनिधि रवि कुमार को सौंप दिया। उक्त भूमि का स्वामित्व अरबिंदो अस्पताल का है, जिस पर ईडी द्वारा एक मामले में कब्जा किया हुआ है। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था। नौ लोगों ने अपने-अपने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन सुरेश पटेल अपने गार्डों के बलबूते पर कब्जा किए हुए था, जिन्होंने पिछले साल जमीन का कब्जा हटाने के लिए गए तहसीलदार पटवारी पर फायर कर दिया था और अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।

ईडी के कारण अरबिंदो अस्पताल को मिल गया अपनी जमीन का कब्जा
एक मामले में जांच के चलते अरबिंदो अस्पताल की उक्त जमीन पर ईडी ने अपना आधिपत्य जारी किया था। उक्त जमीन पर दबंगों का पहले से ही कब्जा था और अरबिंदो अस्पताल के संचालक लाख कोशिशों के बावजूद उक्त कब्जा नहीं हटवा पा रहे थे, लेकिन ईडी के आधिपत्य के चलते प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और जमीन का कब्जा ईडी को दिलाया गया। बताया जाता है कि ईडी के मामले में अरबिंदो अस्पताल को भी क्लीनचिट मिल गई है और अब ईडी से उन्हें कब्जामुक्त जमीन हासिल हो सकेगी।

Share:

  • इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में शामिल 3200 एकड़ का अंतिम प्रकाशन, 60 फीसदी जमीन के साथ नकद मुआवजे का भी विकल्प

    Thu Jul 3 , 2025
    17 गांवों की जमीनों के एमपीआईडीसी ने खसरा नम्बर कर दिए जारी, 20 किलोमीटर लम्बा और 75 मीटर चौड़ा बनेगा कॉरिडोर इंदौर। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एमपीआईडीसी ने अंतत: इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर की योजना को अंतिम रूप से घोषित करते हुए उसमें शामिल 17 गांवों की लगभग 3200 एकड़ जमीनों के खसरा नम्बरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved