img-fluid

कप्तानी छोड़ने के बाद भी धोनी चला रहे अपनी मनमर्जी, इसपर जडेजा ने कह दी बड़ी बात

April 01, 2022

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये सीएसके की लगातार दूसरी हार है. पिछले साल की चैंपियन रही सीएसके के ऐसे प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान है. लखनऊ के खिलाफ हार के लिए जहां कुछ लोग रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ का गुस्सा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ऊपर भी निकल रहा है.

धोनी के ऊपर फूटा जडेजा का गुस्सा
लखनऊ के खिलाफ पारी का 19वां ओवर महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम दुबे को सौंप दिया था. दोनों टीमों के नजरिए से ये ओवर बहुत जरूरी था. लेकिन इस ओवर में दुबे ने 25 रन लुटा दिए और सीएसके की हार लगभग तय कर दी. इस फैसले के लिए लगातार धोनी की आलोचना (Criticism) की जा रही है. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी धोनी के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है. जडेजा को धोनी की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है.


धोनी को लेकर कही ये बात
कप्तानी से हटने के बाद भी धोनी का लगातार फैसला लेना जडेजा को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘कई बार आप कमान अपने हाथ में ले लेते हैं कि मेरी जरूरत है तो समझ आता है, लेकिन दूसरे ही मैच में जो देखने को मिला. मैं जडेजा की तरफदारी नहीं कर रहा हूं. लेकिन एक क्रिकेट फैन के तौर पर कि जडेजा बाउंड्री पर खड़े थे और आप पूरा गेम चलाते रहे. बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन जो इस मैच में हुआ वह मुझे कतई अच्छा नहीं लगा.’ उन्होंने कहा, ‘जितना मैच मैंने देखा, ये गलत है, इसमें कोई शक नहीं है. मेरे से बड़ा धोनी का कोई फैन नहीं है, जो उनका टेम्परामेंट है, जो वह चीजें करते हैं, दो ही मैच हुए हैं और अगर आपने कप्तानी छोड़ दी है, नए कप्तान को कमान थमा दी है, अगर यही आखिरी मैच होता और करो या मरो वाली बात होती, तो वह ऐसा करते तो समझ में आता.’

धोनी का बेहद गलत फैसला
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच के सबसे जरूरी और निर्णायक ओवर में शिवम दुबे को गेंद थमा दी. ये लखनऊ की पारी का 19वां ओवर था. इस ओवर से पहले धोनी शिवम दुबे से बात करते हुए भी नजर आ रहे थे. दुबे के इस ओवर में लेविस और आयुष ने 25 रन ठोक दिए. जिससे लखनऊ की जीत लगभग सुनिश्चित हो ही गई थी. दुबे को ये ओवर देने का फैसला धोनी का ही था, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार जडेजा को माना जा रहा.

Share:

  • Realme भारत में जल्‍द लेकर आ रहा ये शानदार स्‍मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

    Fri Apr 1 , 2022
    नई दिल्‍ली। बीते दिनों एक रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि Realme उसकी नंबर सीरीज में एक स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है। Realme 9 सीरीज के तहत आने वाला यह फोन अप्रैल में इंडिया में लॉन्‍च हो सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। अब माना जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved