img-fluid

संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी को याद आए कोहली, टेस्ट सीरीज से पहले ही कही ऐसी बात

June 12, 2025

डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) दौरे पर पांच टेस्ट मैचों (Test Series) की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जून को होगा। भारतीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिली है। टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर्स को चांस मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास ले लिया था। अब इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने उनके लिए बड़ी बात कही है।


ओली पोप ने ‘टॉकस्पोर्ट’ क्रिकेट से कहा कि यह एक युवा टीम है लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत गहराई और प्रतिभा है। इसलिए उनके पास बहुत से युवा और अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें स्लिप में खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी। लेकिन हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।

ओली पोप ने कहा कि हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था। भारत के साथ खेलने का यह एकदम सही समय है और फिर एक बार जब एशेज आ जाएगी तो यह रोमांचक होगा।

Share:

  • नहीं रहे विजय रुपाणी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 133 लोगों के मौत की पुष्टि

    Thu Jun 12 , 2025
    अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) हवाई अड्‌डे (Airport) के पास क्रैश हुए एयर इंडिया (Air India) के विमान (Plane) में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, इस विमान में हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Former Chief Minister Vijay Rupani) समेत 133 लोगों की मौत के मरने की पुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved