img-fluid

प्रतिबंध के बाद भी कई बच्चे E-सिगरेट के दुष्प्रभाव और प्रतिबंध से बेखबर

July 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । प्रतिबंध के बाद भी आज अधिकांश बच्चे ई-सिगरेट पीने के नुकसान नहीं जानते हैं। 96 फीसदी बच्चों को यह भी नहीं पता है कि भारत में ई-सिगरेट (E-cigarettes) या उससे जुड़े अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध है, हालांकि, प्रतिबंध के बाद भी कई कंपनियां ई-सिगरेट और उससे जुड़े तकनीकी उत्पादों का अलग-अलग तरह से प्रचार कर बेच रही हैं।



जानकारी के लिए बता दें कि ई-सिगरेट के दुष्प्रभावों को नहीं जानने वालों में से 52 फीसदी बच्चों को लगता है कि इनसे कोई नुकसान नहीं होता है और ये फैशनेबल लगता है। 37 फीसदी को लगता है कि इनसे कुछ नुकसान होता होगा, लेकिन उन्हें भी यह नहीं पता कि क्या नुकसान होता है। मात्र 11 फीसदी बच्चे स्पष्ट तौर पर जानते हैं कि वैपिंग और इस तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खतरनाक हैं।

सूचना के इस युग में भी भारतीय युवाओं पर नशे वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के झांसे में आने का यह खतरा चिंता बढ़ाने वाला है। वैपिंग करते हुए बच्चे निकोटीन, फ्लेवरिंग, अल्ट्राफाइन पार्टिकल और कई रसायनों को सांस के साथ अंदर लेते हैं, जो फेफड़ों की बीमारी का कारण बन सकता है, इसलिए जरूरी है कि बच्चों को वैपिंग से जुड़े खतरों के बारे में सही जानकारी दी जाए और इस बारे में फैले हुए भ्रम को दूर किया जाए।

Share:

  • 31 जुलाई तक मैदानी अफसरों के तबादले, इंदौर प्रशासन भी चपेट में

    Thu Jul 20 , 2023
    चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट, 1 अगस्त से मतदाता सूची को देना है अंतिम रूप, थाना प्रभारियों के बाद अब बड़े अफसरों की बारी इंदौर।  विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर तीन साल से एक ही जगह पदस्थ मैदानी अफसरों (Officers) के तबादले चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार होना है। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved