
भोपाल। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी शहर में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोरोना के समय का बिजली बिल माफ करने में आनाकानी की जा रही है। इससे आमजन परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा पूर्व जिला सह मीडिया बालिस्ता रावत के नेतृत्व में कैलाश सोनी, बिंद्रपाल सिंह बाथम, बबलू नायडू, आदित्य दुर्गा, कन्हैया चौहान ने मुख्यमंत्री के आदेश की अव्हेलना, मानव अधिकारों का हनन, गरीब, मजदूर उपभोक्ता को अचानक ज्यादा यूनिट का बिल देकर राशि वसूलने, अभद्र व्यवहार करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एलएन पाटीदार उप महाप्रबंधक शहर संभाग पूर्व के नाम का ज्ञापन सहायक यंत्री अजय बाधवानी को ज्ञापन सौंपा।
अधिकारियों के संरक्षण में बिजली की चोरी
कुछ घरों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में विद्युत की चोरी हो रही है या तो विद्युत विभाग चोरी रोकने में असमर्थ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक माह में बिजली बिल के रीडिंग नहीं ली जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved