
डेस्क। अब अगर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में 1 रुपये भी नहीं है, तो भी आप डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कर सकते हैं! जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन अब यह BHIM UPI ऐप के नए फीचर UPI Circle की मदद से संभव हो गया है। इस फीचर से आप बिना बैलेंस (Without Balance) के भी पैसे भेज (Send Money) सकते हैं, वो भी बिना किसी ब्याज या चार्ज के।
UPI सर्कल असल में भरोसे पर आधारित एक डिजिटल फीचर है। इसके जरिए आप अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं। यानी, आप किसी को यह अधिकार दे सकते हैं कि वो आपकी मंजूरी या तय लिमिट के अंदर रहते हुए आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सके। उदाहरण से समझते हैं- अगर आप किसी करीबी को 2000 रुपये की लिमिट तय कर देते हैं, तो वह व्यक्ति आपके अकाउंट से इतने रुपये तक किसी को भी UPI पेमेंट कर सकता है। खास बात यह है कि हर ट्रांजैक्शन पर आप चाहें तो खुद मैन्युअल परमिशन भी सेट कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved