
भोपाल। शनिवार, इतवार की आधी रात में मप्र भाजपा ने कांग्रेस (BJP & Congress) को तगड़ा झटका देते हुए जोबट विधानसभा
(Jobt Assembly) से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) को भाजपा ज्वाइन करा दिया है। अब खबर आ रही है कि ऐसा ही झटका कांग्रेस को खंडवा (Khandwa) में लग सकता है। खंडवा में भाजपा की नजर कांग्रेस के दिग्गज नेता पर लग गई है। मप्र कांग्रेस में पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जोबट की कांग्रेस नेत्री पूर्व मंत्री सुलोचना रावत (Congress leader former minister Sulochana Rawat) ने अचानक मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भाजपा (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताया जाता है कि उन्हें कांग्रेस से भाजपा (Congress & BJP) में लाने में रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर (Ratlam MP Gumansingh Damor) ने अहम भूमिका निभाई है। उम्मीद की जा रही है कि सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) या उनके बेटे को जोबट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया जाएगा। इस घटना ने कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है। रविवार को कांग्रेस ने उपचुनावों को लेकर नए सिरे से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved