img-fluid

Omicron के हल्‍के लक्षणों को भी इग्‍नोर करना पड़ सकता है भारी, एक्‍सपर्ट ने दी ये चेतवानी

December 10, 2021

Omicron variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। डेल्टा के कहर को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बार काफी सतर्क हो चुकी है। टेस्टिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग और वैक्सीनेशन (vaccination) पर पूरा जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रॉन(omicron) का ये वैरिएंट क्या डेल्टा की ही तरह ड्रॉपलेट्स (droplets) से फैलेगा, ये कितना गंभीर होगा और आम लोगों को इससे बचने के क्या तरीके अपनाने चाहिए? आइये जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब।।।

कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन-
डॉक्टर ने बताया कि इस नए वैरिएंट में इतनी ज्यादा वैरिएसंस है जो कि डेल्टा में भी नहीं थी। उन्होंने कहा, इस वायरस में बहुत सारे म्यूटेशन (mutation) हुए हैं। इतने सारे म्यूटेशन डेल्टा में भी नहीं थे। इतने सारे म्यूटेशन की वजह से वायरस ने अपना चेहरा ही बदल लिया है। वैक्सीन या पहले के कोरोना के इंफेक्शन की वजह से हमारे शरीर में जो इम्यूनिटी बनी थी, वो इस वैरिएंट को पहचान नहीं पा रही है कि यही वायरस है जिसके खिलाफ हमें लड़ना था और जिसके लिए हमारी एंटीबॉडी बनी थी।’ ये वैरिएंट डेल्टा से तीन गुना ज्यादा संक्रामक (contagious) हो गया है।’

एक्‍सपर्ट ने कहा, ‘एक बात बहुत ध्यान देने वाली बात ये है कि भले ही हम कहते रहें कि ओमिक्रॉन का संक्रमण हल्का है पर वास्तव में पूरी तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है। हर देश में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जीनोम टेस्टिंग की जा रही है इसलिए ही ये बहुत गंभीर नहीं हो रहा है। इसके ज्यादातर मरीज एसिम्टोमैटिक ही हैं। इसके हल्के लक्षण होने की बात भी हमें दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स से पता चली है क्योंकि बाकी किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में किसी ने ये अनुभव नहीं किया है। इसकी सही जानकारी हमें 2-3 हफ्ते बाद ही पता चलेगी।’


इन लोगों को रहना होगा सतर्क-
डॉक्टर का कहना है कि भारत में ऐसे दो वर्ग के लोग हैं जिनके लिए हमेशा फिक्र रहेगी। पहला वर्ग वो जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कि जिन लोगों में भी ओमिक्रॉन पाया जा रहा है वो सभी वैक्सीनेटेड हैं और ट्रैवेल कर रहे हैं। वैक्सीन से बीमारी गंभीर नहीं होती है। वैक्सीन कोरोना वायरस होने से नहीं बचाती है लेकिन जानलेवा स्थिति से बचाती है। दूसरे वर्ग में हमारे कम्यूनिटी के इम्यूनोसप्रेस्ड, कैंसर, ट्रांसप्लाट के मरीज और बुजुर्ग है जिनकी वैक्सीन की इम्यूनिटी अब खत्म हो रही होगी। तो इसलिए हमें और सतर्क रहना है होगा।

क्या ये वायरस खतरनाक हो सकता है-
डॉक्टर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर ये वायरस खतरनाक हो सकता है। हो सकता है कि कुछ दिनों बाद हम ये बात करते मिलें कि कितने लोगों की हालत गंभीर हो गई है। इसलिए इस बार इसे लेकर बिल्कुल भी ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं है। ये ना सोचें कि हमारी जिंदगी सामान्य हो गई है। 6 महीने का इंतजार और करिए। बाहर डबल मास्क लगाकर ही निकलिए। अगर आप कपड़े का मास्क लगा रहे हैं तो इसके नीचे एक सर्जिकल मास्क लगाकर ही निकलें, आपकी 95 फीसद सुरक्षा इसी में हो जाएगी। नियमित रूप से हाथ धोएं, भीड़ से बचें और खुली जगहों पर रहें। अगर हम यही कर लें तो समझें कि हमने अपनी जिम्मेदारी निभा ली।’

Share:

  • Hero मोटोकॉर्प कंपनी ने रोकी नई Xpulse 200 4V की बुकिंग, जानें इस फैसले की वजह

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी नई एक्सपल्स 200 4वी की बुकिंग भारत (India) में अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) को अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च किया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,28,150 रुपये रखी गई है।  हीरो मोटोकॉर्प ने एक ट्वीट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved