img-fluid

सडक़ हादसे में इवेंट मैनेजर की चली गई जान

January 14, 2024

राजेंद्रनगर क्षेत्र में हुई दुर्घटना, काफी स्पीड़ में थी गाड़ी

इंदौर। सडक़ हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई। हादसे को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि उदित पिता जितेंद्र जैन निवासी गोपुर चौराहे के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि उदित इंवेट मैनजमेंट का काम करता था। कल वह राजेंद्र नगर क्षेत्र से गुजरने के दौरान हादसे का शिकार हुआ है। टीआई राजेंद्र नगर सियाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। अभी जो जानकारी लगी है, उसके अनुसार युवक डिवाइडर से टकरा गया था, उसकी गाड़ी काफी तेज स्पीड में थी, जिसके चलते हादसा हुआ है। मौके पर सीसीटीवी कैमरों के पुलिस खंगालेगी और घटना के बारे में जानकारी जुटाएगी। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई है।

कार वालों ने कई वाहनों को मारी टक्कर

कार वालों ने कई वाहनों को टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि वे नशे में थे। खंडवा रोड पर श्रीकृष्ण एवेन्यू फेस-2 में दो कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इन युवकों ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद लोगों ने दोनों युवकों की कार को रोका और दोनों युवकों को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। लोगों का कहना है कि दोनों युवकों की कार में मादक पदार्थ भी मिले हैं। पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Share:

  • इंदौर की सपना शर्मा ने दिव्यांग बेस्ट मॉडल खिताब जीता

    Sun Jan 14 , 2024
    इंदौरियंस ने गोवा में जमाया रंग दिव्यांग क्रिकेट टीम भी गई थी गोवा इन्दौर। जब कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून हो तो कोई भी शारीरिक बाधा आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। यह बात इंदौर की सपना शर्मा ने दिव्यांग बेस्ट मॉडल का खिताब जीतकर सही साबित कर दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved