
जबलपुर: जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस (World Ramayana Conference) में शामिल होने के लिए पहुंचे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज (Jagadguru Swami Rambhadracharya Maharaj) ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Actor Shah Rukh Khan) को लेकर बेहद तीखा रुख अपनाया. साथ ही उनके पूर्ण बहिष्कार (Boycott) की खुली अपील भी कर डाली. स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने मंच से कहा कि शाहरुख खान का पूर्ण बहिष्कार किया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि शाहरुख खान कब देश के समर्थक रहे हैं? उन्होंने अभिनेता की पत्नी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा- जब कोई यह कहता है कि देश में घुटन होती है, तो यह बेहद अनुचित है.
स्वामी रामभद्राचार्य ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खेल में बुला रहे हैं और ऐसे व्यक्ति से देशभक्ति की अपेक्षा करना गलत है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने शाहरुख खान का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है और सनातनियों को भी ऐसा ही करना चाहिए. इसी दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने पर भी कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और अमृत की तुलना गटर से नहीं की जा सकती. उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved