
सांगली: हर घर का माहौल अलग होता है. किसी पर भी परीक्षा (Eam) का रिजल्ट जारी होने के बाद उसे समझना आसान हो जाता है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने पर कई परिवारों ने कम नंबर पर भी बच्चों को दुलारा. वहीं, महाराष्ट्र के सांगली जिले (Sangli District) के थोंडीराम भोसले (Thondiram Bhosale) की अपेक्षाओं के आगे एक युवा जिंदगी हार गई. थोंडीराम की 17 वर्षीय बेटी साधना (Sadhna) ने नीट मॉक टेस्ट (NEET Mock Test) अटेंप्ट किया. उसमें कम नंबर आने पर थोंडीराम को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने साधना को डंडे से मारना शुरू कर दिया.
इस दौरान साधना के सिर पर गंभीर चोटें आईं. उसे पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला बहुत दुखद है और एक पिता की क्रूरता और जबरदस्ती की अपेक्षाएं दर्शाता है. यहां यह भी गौर करने की बात है कि साधना पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी. उसने बोर्ड परीक्षा मे 92.60% मार्क्स हासिल किए थे. वह 1 साल से नीट की तैयारी कर रही थी. उसे मारने वाला उसका पिता स्कूल प्रिंसिपल बताया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved