
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की हर मां और बेटी शक्ति का रूप…मैं उनका पुजारी हूं.
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं. 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा. कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी. चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी. उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved