
इंदौर। जिस इन्दौर की सफाई का डंका देश और दुनिया में बज रहा है, वहां सफाई कर्मचारियों की लगातार कमी होती जा रही है। हर साल 150 से 200 सफाई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, लेकिन नई भर्ती बंद होने के चलते यह दिक्कत और बढ़ रही है। हालांकि अफसर दावा करते हैं कि आउटसोर्स पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है, लेकिन फिर भी शहर के मान से सफाई कर्मचारियों का स्टाफ नहीं है।
इन्दौर का क्षेत्रफल लगातार बढ़ रहा है और 29 गांव वाले वार्ड भी शहरी सीमा में शामिल किए गए हैं। इसके बाद कई नए झोन बनाए गए, लेकिन सफाई कर्मचारियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज भी निगम रिकार्ड के मुताबिक करीब 6350 सफाई कामगार शहरभर में सुबह से शाम तक सफाई के लिए मोर्चा संभालते हैं। बारिश, ठंड, गर्मी में लगातार टीमें लगी रहती हैं।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने बीते 8 से 10 सालों में कोई नई भर्ती सफाई कामगारों की नहीं की है, जिसके चलते यह कमी हर साल इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि 150 से 200 सफाई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। बीते साल ही 123 स्थायी सफाई कामगार रिटायर हो गए। पिछले सात सालों से इन्दौर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन आ रहा है, लेकिन इन्दौर के बढ़ते क्षेत्रफल के मान से सफाई कामगारों की तैनाती नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर आने वाले दिनों मेें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर यह समस्या बताई जाएगी, ताकि इन्दौर की स्वच्छता और बेहतर हो सके और कर्मचारियों की नई भर्ती की राह आसान हो।
वर्तमान में इतने कर्मचारी तैनात हैं सफाई अमले में
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक स्थायी सफाई कामगार 1030 हैं, जबकि विनियमित सफाई कामगारों की संख्या 1878 है, वहीं मस्टर पर 3422 कर्मचारी हैं। इनमें से कई आने वाले दिनों में रिटायर होने वाले हैं। कई झोनलों पर वहां के वार्डों के क्षेत्रफल के मान से सफाई कर्मचारियों की लगातार कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शिकायतें मिलती हैं, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते अस्थायी तौर पर कुछ कर्मचारियों की तैनाती ऐसे क्षेत्रों में कर दी जाती है।
कई बार बड़े आयोजनों और विभिन्न त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्स पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती कराई जाती है और अभी भी निगम ने कुछ वार्डों के लिए आउटसोर्स पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती कराई जा रही है।
-डॉ. अखिलेश उपाध्याय
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम इन्दौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved