img-fluid

एक साल में रोजमर्रा की जरूरत की चीजें हुई महंगी, चावल-आटे से लेकर दूध तक के बढ़े दाम

April 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) फरवरी के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तय लक्ष्य 6 फीसदी से अधिक रही थी. इस वजह से खाने की वस्तुओं की कीमतों (Food Items Price) में तेजी देखने को मिली. पिछले साल के मुकाबले इस साल देश में आम लोगों की थाली महंगी हुई हैं. चावल, आटा और दाल जैसी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं और बढ़े हुए भाव ने थाली को महंगा कर दिया है. हालांकि, कुछ फूड आइटम्स (food items) की कीमतों में गिरावट भी आई है.

कितना महंगा हुआ चावल?
पिछले साल यानी 20 मार्च 2022 को एक किलो चावल की कीमत 36 रुपये थी. लेकिन 30 मार्च 2023 को ये बढ़कर 39 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. पिछले एक साल में चावल के भाव में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आटा का भाव भी पिछले साल के मुकाबले इस साल 14.4 फीसदी बढ़ा है. 20 मार्च 2022 को एक किलो आटे की कीमत 31 रुपये थी. वही, 30 मार्च 2023 को आटा 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था.


दूध की कीमतों में उछाल
पिछले एक साल में अरहर की दाल (Yellow Arhar Lentil) की कीमतों में 11.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. 30 मार्च 2022 को एक किलो अरहर दाल 103 रुपये में बिक रही थी. वही, इस साल 30 मार्च को इसकी कीमत 115 रुपये पर पहुंच गई है. दूध की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है. 30 मार्च 2022 को दूध की कीमत प्रति लीटर 51 रुपये पर थी. वही, 30 मार्च 2023 को दूध प्रति लीटर 12.5 फीसदी महंगा होकर 57 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है.

सस्ता हुआ वनस्पति तेल
पिछले साल के मुकबले इस साल वनस्पति तेल की कीमतों में 12.8 फीसदी की गिरावट (decline) आई है. 30 मार्च 2022 को वनस्पति तेल 155 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वही, 30 मार्च 2022 को ये 12.8 फीसदी सस्ता हो होकर 135 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा था.

प्याज और आलू के घटे दाम
प्याज के भाव भी पिछले साल के मुकाबले इस साल कम हुए हैं. 30 मार्च 2022 को प्याज की कीमतें 28 रुपये प्रति किलो पर थीं. वहीं, 30 मार्च 2022 को एक किलो प्याज 24 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. पिछले साल के मुकाबले प्याज 17.1 फीसदी सस्ता हुआ है.

आलू का हाल भी कुछ ऐसा ही है. पिछले साल के मुकाबले आलू इस साल 6.6 फीसदी सस्ता हुआ है. 30 मार्च 2022 के आलू का भाव प्रति किलो 20 रुपये पर था. वहीं, 30 मार्च 2023 को ये 19 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. टमाटर के भाव में इस साल तेजी आई है. 30 मार्च 2022 को टमाटर की कीमत 23 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, इस साल यानी 30 मार्च 2023 को टमाटर 24 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था.

फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी पर थी और खाद्य महंगाई दर 5.95 फीसदी रही थी. वहीं, फरवरी 2022 में खाद्य महंगाई दर 5.85 फीसदी पर थी.

Share:

  • मथुराः रामनवमी पर जामा मस्जिद के छज्जे पर चढ़कर फहराया भगवा झंडा, 4 गिरफ्तार

    Sat Apr 1 , 2023
    मथुरा (Mathura)। रामनवमी पर शोभायात्रा (Procession on Ram Navami) के दौरान बृहस्पतिवार शाम चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के छज्जे पर खड़े होकर भगवा झंडा लहराने (hoisting saffron flag) के मामले में गोविंदनगर पुलिस ने चार युवकों (four youths arrested) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved