
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों ‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा खूब चल रही है। इस खास ‘ऑपरेशन’ को लेकर कहा जा रहा है कि शिवसेना (UBT) के कई नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाथ मिला सकते हैं। बता दें कि अभी भी दोनों दलों की जंग थमी नहीं है और दोनों ही खुद को ‘असली शिवसेना’ कहते हैं। इन सबके बीच ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आया है। उद्धव ने खुद को ‘झटका’ लगने की बात पर कहा है कि ‘मेरी हालत जापान जैसी हो गई है। रोज झटके पर झटके लग रहे हैं। अब मैं झटका पुरुष हो गया हूं।’
मातोश्री पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि देखते हैं कौन कितने झटके देता है, लेकिन जब हम झटका देंगे तो ये दिखेंगे नहीं। बिना नाम लिए शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, ‘मेरी हालत जापान जैसी हो गई है। जापान का आपको पता ही है। ऐसा कहते हैं कि अगर किसी दिन जापान में भूकंप का झटका नहीं आता है तो लोग हैरान हो जाते हैं। उसी तरह रोज उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका, मैं अब ‘झटका पुरुष’ हो गया हूं। कौन कितने झटके देता है, देखते हैं। लेकिन जब हम झटका देंगे तो ये दिखेंगे नहीं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved