
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालते ही कई कड़े फैसले लिए, जिनमें प्रवासी और टैरिफ बढ़ाना सबसे विवादास्पद फैसले रहे हैं. ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको, भारत और कई अन्य देशों के प्रवासियों को वापस भेजने की मुहिम चलाई है. ट्रंप के बयानों के बाद कनाडा और मेक्सिको से तनाव तो बढ़ा, लेकिन ये दोनों देश अमेरिका के खिलाफ कोई एक्शन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं.
ट्रंप के इन कदमों का जवाब छोटे से देश कोलंबिया ने दिया है. ट्रंप ने कोलंबिया के अवैध प्रवासियों को अमेरिकी प्लेन से वापस कोलंबिया भेजा, जिसको कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने देश में लैंड होने नहीं दिया और वापस अमेरिका भेज दिया. पेट्रो के इस कदम पर ट्रंप आग बबुला हो गए और उन्होंने कोलंबिया से अमेरिका आने वाले सामान पर 25 फीसद टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी.
पेट्रो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारी नागरिकों की वापसी के लिए ट्रंप को सम्मानजनक प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था और उनकी सम्मानजनक वापसी के लिए हम प्लेन भेज रहे हैं. पेट्रो ने टिट-फॉर-टैट पर चलते हुए अमेरिका से कोलंबिया आने वाले समान पर भी टैरिफ का ऐलान कर दिया. हालांकि रविवार रात को जारी व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि कोलंबिया ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभी टर्म्स मान ली हैं.
व्हाइट हाउस की तरफ से दावा किया गया है कि ट्रंप की शर्तों को कोलंबिया सरकार ने मान लिया है और वह कोलंबिया प्रवासियों की वापसी के लिए तैयार. साथ ही कोलंबिया पर लगने वाले टैरिफ को भी अभी के लिए होल्ड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेट्रो ने कहा, “मैंने विदेश व्यापार मंत्री को अमेरिका से आयात शुल्क 25 फीसद बढ़ाने का निर्देश दिया है.” राष्ट्रपति ने कहा कि कोलंबियाई सरकार अमेरिका के बढ़े टैरिफ का बदल ढूंढने में कंपनियों की मदद करेगी, साथ ही ये भी कहा कि देश की कंपनियां अमेरिका से अपनी निर्भरता को कम करें.
प्रवासियों को वापस करने के ट्रंप के फैसले पर उम्मीद की जा रही थी कि कोलंबिया राष्ट्रपति भी कनाडा और मेक्सिको की तरह बस बयान देकर रह जाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा न कर ट्रंप को उनकी ही भाषा में जवाब दिया है. पेट्रो पहले से अमेरिका और पश्चिमी देशों के विरोधी रहे हैं और अक्सर उनके विचार इन देशों से टकराते रहे हैं. वह फिलिस्तीन मुद्दे पर इजराइल के कड़े विरोधी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved