
नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब से पहले बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए गुरुवार (10 अगस्त) को पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) के लोकसभा के पुराने भाषण को दिखाया गया. जिसमें पीएम कह रहे हैं कि आप चिंता मत कीजिए, किसी को नहीं छोडूंगा, सबका सम्मान होगा.
बीजेपी के इस वीडियो के जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लंबी-लंबी फेंकने के रिकॉर्ड धारी श्री नरेंद्र मोदी जी संसद में फेंकने वाले हैं.”
सबका सम्मान किया जाएगा…
Stay Tuned! pic.twitter.com/qQB07jS0E3
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
पीएम लोकसभा में देंगे जवाब
विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा जारी है. पीएम मोदी गुरुवार शाम को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे. ये प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था.
लंबी-लंबी फेंकने के रिकॉर्ड धारी श्री नरेंद्र मोदी जी संसद में फेंकने वाले हैं… pic.twitter.com/QNovRfjifz
— Congress (@INCIndia) August 10, 2023
विपक्ष कर रहा मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग
चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved