img-fluid

दुष्‍कर्म वाले बयान को लेकर Imran Khan पर भड़कीं पूर्व पत्नी Jemima, कहा- पुरुष अपनी आंखों पर संयम बरतें

April 09, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) अपने देश में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर बयान देखकर घिर गए हैं। उन्हें न सिर्फ अपने मुल्क बल्कि विदेश में भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्थस्मिथ (Ex-wife Jemima Goldsmith) ने भी उनको जमकर फटकार लगाई है। इमरान खान (Imran Khan) ने दुष्कर्म के बढ़ते मामलों के लिए बॉलीवुड, महिलाओं के छोटे कपड़ों और पश्चिमी संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया है।
जेमिमा (Jemima) ने ट्वीट के जरिये इमरान (Imran Khan) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं नहीं बल्कि पुरुषों को पर्दा करने की जरूरत है। जेमिमा ने कहा, ‘पर्दा करने की जरूरत पुरुषों को है। अपने मानने वालों से कहो कि वे अपनी आंखों पर संयम बरतें।’



उन्होंने कहा कि वह जिस इमरान खान को जानती थीं, वह मर्दो की आंख पर पर्दा करने की बात कहता था। प्रधानमंत्री इमरान ने हाल में कहा था, ‘हमें पर्दा प्रथा की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा, ताकि प्रलोभन से बचा जा सके।’ उनके इस बयान की इंटरनेट मीडिया पर जमकर आलोचना हुई है।
वहीं, इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने भी इमरान को मुंह बंद रखने की नसीहत दी है। रेहम खान ने कहा कि वह जितना कम बोलेंगे, वह सबके लिए उतना ही अच्छा होगा। साथ ही रेहम खान ने जेमिमा पर भी तंज कसा, जो पाकिस्तान में रहने के दौरान सिर से लेकर पांव तक कपड़ों में नजर आती थीं।
इमरान खान के इस बयान के बाद अब वह सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कई जानीमानी हस्तियों ने इमरान के इस बयान के लिए लताड़ लगाई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में मानवाधिकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी मांगने को कहा है।

Share:

  • भारत-चीन के बीच आज होगी 11वें दौर की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Fri Apr 9 , 2021
    नई दिल्ली। भारत(India) और चीन(China) के कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत आज पूर्वी लद्दाख के चुशुल में हो रही है। सुबह 10.30 शुरू होने वाली इस वार्ता में एजेंडे के तहत गोगरा और हॉट स्प्रिंग (Gogra and Hot Spring) से दोनों सेनाओं के पीछे हटने और डेपसांग के जुड़े जटिल मुद्दे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved