img-fluid

बिना कतार नोटों की बदली

May 23, 2023

  • देवास में हर दिन छापे जा रहे 2.2 करोड़ 500 के नोट
  • न हड़बड़ी… न गड़बड़ी… इस बार कुछ और नजारा….

इन्दौर (Indore)। देशभर में आज से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया बिना किसी हड़बड़ी, गड़बड़ी या आपाधापी के शुरू हो गई है। कहीं कोई कतार नजर आई और न ही आम लोगों में नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी देखी गई। ग्राहक आसानी से बैंकों में जाकर नोट बदल रहे हैं। आरबीआई मार्केट से 2 हजार के नोट बंद किए जाने के ऐलान के पहले ही बाजार में नोट की कमी न आए इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे। भारत में केवल देवास नोट प्रेस में ही 1100 कर्मचारी 24 घंटे दिन रात 500 के नोट छाप रहे हैं। यहां हर दिन लगभग 2 करोड़ 2 लाख नोट छापे जा रहे हैं। कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।
रिजर्व बैंक ने 30 सितम्बर तक नोट बदलने की तारीख तय की हुई है, जिसके तहत कोई भी ग्राहक अपनी नजदीकी बैंक में जाकर बिना खाते के भी 20 हजार रुपए कीमत के नोट बदल सकता है। खाता धारकों को बैंक में जमा करने के लिए कोई तय सीमा नहीं है, वह चाहे जितने 2 हजार के नोट बैंक में जमा कर सकते हैं।


2 हजार के नोट का मंदिरों में चढ़ावा बढ़ा
आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद से मंदिरों में 2 हजार के नोटों का चढ़ावा शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में अनजान भक्त ने ज्वालादेवी मंदिर में 2 हजार के 400 नोट चढ़ाए, तो वहीं देश के अन्य मंदिरों से भी बड़ी संख्या में 2 हजार के नोट मिलना शुरू हो गए हैं।

पेट्रोल पंपों पर भी दो हजार के नोटों से नकदी के भुगतान बढ़े…
आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट वापसी के ऐलान के बाद पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में नकद भुगतान कर पेट्रोल भरवाने के मालमों में 90 फीसदी वृद्धि हुई है। हर कोई दो हजार के नोट लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच रहा है। इसके पहले अधिक संख्या में डिजिटल भुगतान हो रहा था। हालांकि कुछ पेट्रोल पंप वाले दो हजार का नोट लेने में आनाकानी भी कर रहे हैं, जिसको देखते हुए आरबीआई ने अब अलग से सरक्र्यूलर जारी कर उन्हें दो हजार का नोट लेने का निर्देश दिया है।

Share:

  • खजुराहो में तापमान 45 डिग्री जा पहुंचा

    Tue May 23 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हर दिन मौसम बदल (weather change) रहा है। कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी का रिकार्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे मेें भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में जहां बारिश के समाचार मिले तो वहीं खजुराहो में कल तापमान 45.4 डिग्री तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved