
62 उपनिरीक्षकों को बनाया सहायक आबकारी अधिकारी, प्राधिकरण के उपयंत्री चौहान भी पहुंचे नगर निगम
इंदौर। शासन ने 17 जून तक ही तबादलों (transfer) पर लगाया प्रतिबंध (Prevention) हटाया था। मगर अभी भी पुरानी तारीखों में तबादला सूची (Transfer List) जारी की जा रही है। कल आबकारी विभाग (Excise Department) की भी सूचियां जारी हुई और उसके साथ ही 62 उपनिरीक्षकों को सहायक आबकारी अधिकारी बनाकर उनकी नई पदस्थापना के आदेश भी जारी किए। वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण में पदस्थ उपयंत्री राजेशसिंह चौहान को अब इंदौर नगर निगम में पदस्थ किया गया है। शासन ने पिछले दिनों इंदौर निगम के 26 अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें अधिकांश उपयंत्री शामिल हैं और उनकी जगह सिर्फ 4-5 उपयंत्रियों को ही भेजा गया है।
वैसे तो आईएएस अधिकारियों की भी सूची का इंतजार है और उसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा की सूची भी लम्बे समय से अटकी पड़ी है। सूत्रों का कहना है कि अब प्रशासनिक अमले में जल्द ही बड़े फेरबदल होंगे, क्योंकि आईपीएस अफसरों के तबादले तो गृह विभाग ने लगभग पूरे कर ही दिए हैं। कुछ जिलों के कलेक्टर बदले जाना है, तो अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के साथ-साथ सचिव स्तर के भी आला अधिकारियों के तबादले होंगे। वहीं कल वाणिज्यकर विभाग ने 62 उपनिरीक्षकों को सहायक आबकारी के रूप में पदस्थ करने के आदेश भी जारी किए हैं, जिसमें इंदौर में पदस्थ अमरसिंह बघेल अब हरदा जिला भेजे गए, तो इसी तरह लक्ष्मीकांत रामटेके की छिंदवाड़ा और मनोहरलाल खरे की रतलाम और श्रीमती प्रियंका शर्मा गौतम को खरगोन, राजेश कुमार तिवारी को ग्वालियर, कमलेश सोलंकी इंदौर में ही यथावत रहे, तो सोनाली बेंजामिन को इंदौर से झाबुआ और राकेशसिंह मंडलोई को खरगोन और दविंदरसिंह हुडा को संभाग इंदौर से जिला धार पदस्थ किया गया है। जबकि श्रीमती जया मुजाल्दे को धार से जिला इंदौर और श्रीमती प्रियंका चौरसिया, जिला आगर-मालवा से जिला इंदौर और श्रीमती कृतिका द्विवेदी को उज्जैन से इंदौर और हरेंद्र घुरैया को रतलाम से इंदौर पदस्थ किया गया है। दूसरी तरफ नगर निगम भी खाली हो गया और स्वच्छता सर्वेक्षण से लेकर झोनल कार्यालयों पर भी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि एक साथ 26 को आयुक्त ने रातों रात रिलीव भी कर दिया और इनकी जगह 4-5 उपयंत्री ही नगर निगम आ सके, जिसमें प्राधिकरण में पदस्थ राजेशसिंह चौहान भी शामिल हैं, जिनकी पदस्थापना इंदौर नगर निगम में की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved