img-fluid

तालिबान की जीत से बेहद उत्साहित पाकिस्तान, अफगान के हाल के लिए भारत पर उठाई उंगली

August 28, 2021

इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) तालिबान (Taliban) की जीत से बेहद उत्साहित है. उसे लगता है कि अब वो अपने उन सपनों को पूरा कर सकता है, जो भारत-अफगानिस्तान रिश्ते की वजह से अटके हुए थे. पाकिस्तानी सेना की प्रॉपेगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने (Major General Babar Iftikhar) शुक्रवार को तालिबान के कब्जे पर यह कहकर खुशी जताई कि इससे अफगानिस्तान में भारत (India) का प्रभाव खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने अफगान के हाल के लिए भारत पर उंगली भी उठाई.

Babar ने थपथपाई अपनी पीठ
‘जिओ टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, ISPR प्रमुख बाबर इफ्तिखार (Babar Iftikhar) ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan Border) सीमा पर स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है. उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीमा की सुरक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करना शुरू कर दिया है और हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. अपनी तैयारियों का जिक्र करने के बाद बाबर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की.


PAK को नुकसान पहुंचाने की साजिश
बाबर इफ्तिखार ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद अफगानिस्तान में भारत (India) का प्रभाव कम होगा. जो भी अफगानिस्तान में हुआ, हमें समझना होगा कि इसमें भारत की क्या भूमिका है. यहां तक कि भारत ने अफगानिस्तान में जो निवेश किया और जिस तरह का प्रभाव उन्होंने विकसित किया, वह सब पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया था.

‘उन्हें अफगानियों से लगाव नहीं’
ISPR प्रमुख ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत को अफगानिस्तान के लोगों से कोई लगाव नहीं है. उसने अफगान नेताओं और वहां की सेना के दिमाग में जहर भर दिया था, ताकि टीटीपी और आईएस जैसे आतंकी संगठनों के जरिए पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर भी पाकिस्तानी विरोधी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. बता दें कि भारत विरोध और उस पर आरोप लगाना पाकिस्तानियों का फेवरेट टाइम पास बन गया है. पहले भी पाकिस्तानी नेता और सेना इस तरह की आधारहीन बातें करते रहे हैं.

Share:

  • सात राष्ट्रीय पार्टियों को 4,758 करोड रुपए की आय हुई ,इसमें अकेले भाजपा की 76प्रतिशत

    Sat Aug 28 , 2021
      नई दिल्ली। 2019 में सात राष्ट्रीय पार्टियों को 4,758 करोड रुपए की आय हुई। इसमें अकेले भाजपा (BJP) की आय 3,623 करोड रुपए यानी 76% रही। वहीं राजनीतिक दलों ने 3,429 करोड रुपए के इलेक्टोरल बांड (electoral bond) भुनाए, यह उनकी आय का प्रमुख स्रोत बने। यह दावा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved