img-fluid

Exit Poll: PM मोदी लगाएंगे हैट्रिक, दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा

June 02, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कल एक जून को खत्म हो गया. सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे. एग्जिट पोल के मुताबिक देश भर में मोदी की लहर चल रही है और इस बार 2014 और 2019 के मुकाबले और अधिक सीटों के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एनडीए की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दावा किया है कि एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. जब एग्जिट पोल के मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने कहा निश्चित रूप से बनेगी ! बनेगी ! जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिरी चरण के चुनाव के बाद आज दिल्ली पहुंचे हैं. नीतीश कुमार दो दिनों तक दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक अब तक कोई राजनीतिक मुलाकात का उनका कार्यक्रम नहीं है. नीतीश कुमार का यह निजी दौरा बताया जा रहा है.

दरअसल एग्जिट पोल में जनता ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा भरोसा दिखाया है. बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में जेडीयू भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.  वहीं एग्जिट पोल के नतीजे के बाद जहां विपक्षी गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है और उनकी तरफ से सारे एग्जिट पोल को खारिज करते हुए जनता का सर्वे और जनता का एग्जिट पोल उनके पक्ष में 295 प्लस बताया जा रहा है.

Share:

  • MP के एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस अलर्ट, काउंटिंग के समय EVM की बैटरी करेंगे चेक

    Sun Jun 2 , 2024
    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आने के बाद जहां भाजपा (BJP) उत्साहित दिखाई दे रही है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) और इंडिया अलायंस (India Alliance) की चिंता बढ़ गई है. हालांकि विपक्ष के नेता अब भी असल परिणामों में जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved