
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Kannada actress Ranya Rao) से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस (Gold smuggling case) की जांच में जुटा है। इस सिलसिले में अधिकारियों ने बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की। रान्या के घर और कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियाज डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) के ऑफिस की तलाशी ली गई। साथ ही, सीबीआई अफसर उस होटल पहुंचे, जहां उनकी शादी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, CBI शादी के फुटेज और मेहमानों की लिस्ट भी देख रही है। इससे उन लोगों की पहचान की जाएगी जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और एक्ट्रेस को महंगे गिफ्ट दिए थे।
दरअसल, जांच अधिकारी रान्या राव और उन लोगों के बीच संबंध पता लगाना चाहते हैं, जिन्होंने कीमती उपहार दिए थे। इससे सोने की तस्करी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने में सुविधा हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच का दायरा रान्या राव से आगे बढ़ाया जा रहा है। हाई-प्रोफाइल लोगों और तस्करी ऑपरेशन के बीच कुछ नए खुलासे हो सकते हैं। CBI की दिल्ली यूनिट की टीम इस जांच को लीड कर रही है। KIADB से जमीन की मंजूरी को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पता चलता है कि इस मामले में जांच का दायरा किस तरह बढ़ता जा रहा है।
रान्या राव के सौतेले पिता भी जांच के घेरे में
रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता व पुलिस महानिदेशक (DGP) रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के घेरे में है। कर्नाटक सरकार ने इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार रात जारी किया गया। सरकार ने बेंगलुरg के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारियों की चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की अपराध जांच विभाग से जांच का भी आदेश दिया। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved