
महिला प्रहरी ने उपलब्ध कराया था एक माह पूर्व, निलंबन की कार्रवाई संभव
इन्दौर। जिला जेल (district jail) में धोखाधड़ी के मामले में बंद भोपाल की एक महिला बंदी से महंगा मोबाइल (expensive mobile) मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से मोबाइल बेरोकटोक चल रहा था। जेल की एक महिला प्रहरी ने उक्त मोबाइल उपलब्ध कराया था। उसके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
जेल सूत्रों के अनुसार जेल अधीक्षक अमरसिंह ठाकुर (Jail Superintendent Amar Singh Thakur) परसों महिला वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान बैरक चार में बंद जालसाज महिला पायल पिता वीके सेमूवल निवासी भोपाल मोबाइल चलाते हुए पकड़ा गई। बताया जा रहा है कि उसने भोपाल, जबलपुर, मुंबई में जालसाजी की है। उसे 21 मई 2022 को तिहाड़ जेल से जिला जेल में स्थापित किया गया था। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी रूबीना ने इसे मोबाइल उपलब्ध कराया था। पूछताछ के दौरान पायल ने बताया कि एक माह पूर्व ही उसने मोबाइल बुलवाया था। इस मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर पिछले दो दिनों से जांच-पड़ताल कर रही है। अब तक 20 महिला बंदियों के अलावा स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
रसूखदार महिला को दूध और ब्रेड मिलती है
जेल सूत्रों के अनुसार महंगे मोबाइल के साथ पकड़ाई पायल को जेल में दूध और ब्रेड उपलब्ध कराया जाता है। वह रोटी, दाल, चावल नहीं खाती है। जेल अधीक्षक का कहना है कि डॉक्टरों ने ही इसे यह डाइट लिखी है, जिसके पालन में यह सब किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved