img-fluid

डबल डेकर फ्लायओवर का महंगा टेंडर निरस्त, दोबारा बुलाया

April 12, 2023

इंदौर। उज्जैन-इंदौर रोड पर लवकुश चौराहा (Lavkush Square on Ujjain-Indore Road) पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्राधिकरण (IDA) डबल डेकर फ्लायओवर (Double Decker Flyover) का निर्माण करवाना चाहता है, मगर पिछले दिनों इसके टेंडर अधिक कीमत के आ गए। लिहाजा दोबारा बुलवाए गए हैं। प्राधिकरण ने इस डबल डेकर फ्लायओवर की अनुमानित लागत लगाभग 139 करोड़ रुपए आंकी है, जबकि पिछली बार टेंडर 15 फीसदी अधिक राशि के 159 करोड़ रुपए के मिल गए, जिसके चलते प्राधिकरण को रीटेंडर की प्रक्रिया में जाना पड़ा। 23 मीटर ऊंचाई का और 1452 मीटर लम्बाई का यह  60 मीटर चौड़ा यह डबल डेकर फ्लायओवर बनेगा और उसके नीचे से ही मेट्रो की लाइन भी गुजरेगी।


प्राधिकरण द्वारा शहर के व्यस्त और अधिक यातायात वाले 11 चौराहों पर फ्लायओवर निर्मित कराए जाना है, जिनमें से चार फ्लायओवरों के निर्माण कार्य शुरू भी हो गए हैं। वहीं लवकुश चौराहा पर डबल डेकर फ्लायओवर (Double Decker Flyover) निर्मित करवाया जाना है, जो इंदौर ही नहीं, बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा और अनूठा फ्लायओवर रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ही इंदौर में इसकी घोषणा की थी। इसके बाद प्राधिकरण अध्यक्ष जलपालसिंह चावड़ा इस डबल डेकर फ्लायओवर के निर्माण की प्रक्रिया में जुट गए। पिछले दिनों प्राधिकरण ने जो टेंडर बुलवाया उसमें चूंकि अनुमानित लागत 139 करोड़ रुपए रखी गई थी और हैदराबाद की आईजेएम इंडिया ने 159 करोड़ 46 लाख रुपए का टेंडर भरा, तो दूसरी एक अन्य फर्म अहमदाबाद की विजय एम मिस्त्री कंस्ट्रक्शन ने 165.28 करोड़ का टेंडर जमा किया। इसमें लोएस्ट टेंडर 159 करोड़ 46 लाख का था। मगर चूंकि यह राशि 15 फीसदी अधिक थी, जिसके चलते कंसल्टेंट फर्म टेक्नोजैम की राय के बाद प्राधिकरण को री टेंडर की प्रक्रिया में जाना है। अभी प्राधिकरण ने नए सिरे से इस डबल डेकर फ्लायओवर के टेंडर आमंत्रित किए हैं और उसमें भी अनुमानित लागत राशि 139 करोड़ 5 लाख रुपए ही रखी गई है। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार ने कहा कि डबल डेकर फ्लायओवर के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की है और इसकी विज्ञप्ति भी जारी करवा दी गई है।

Share:

  • Thomson ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्ट टीवी, मिलेगी 65 इंच 4K डिस्प्ले, देखें क्‍या बजट में होगी फिट

    Wed Apr 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Thomson की ओर से भारत में 65 इंच साइज में नया 4K TV लॉन्च किया गया है। यह टीवी Google TV के साथ आता है। कंपनी का यह लेटेस्ट टीवी ओथप्रो मैक्स सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। टीवी में 550 निट्स की ब्राइटनेस है। साथ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved