img-fluid

महंगी सब्जिया, पालक, मैथी, धनिया 100 रुपए किलो थोक में

September 11, 2024

  • लगातार बारिश का असर… सब्जियों के पत्ते खराब, पैदावार कम

इंदौर (Indore)। बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे सब्जियों के पौधे और फूल खराब होने से पैदावार कम हो रही है। इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में इन दिनों 20 से 25 गाडिय़ां सब्जियों की आवक ही हो रही है, जो सामान्य से कम मानी जा रही है। थोक मे सब्जियों के दामों मे तेजी होने से खेरची उपभोक्ताओं को महंगी सब्जियां खरीदना पड़ रही हंै, जो आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है।


थोक मंडी में गिल्की 45 से 50 रुपए, तुरई 60, पालक 120, मैथी 80, हरा धनिया 80 से 100, भिंडी 20, चतुरफली 80, मिर्ची 30 से 40, सुरजना फली 30 से 40, कद्दू 12 से 14 ,अदरक 50 से 60, किकोड़ा 40, फूलगोभी 12 से 18 रुपए प्रतिनग, भुट्टा 10 से 15 रुपए किलो थोक में बिक रहे हैं। खेरची में उपभोक्ताओं को 15 से 20 रुपए, टमाटर 15 से 25 रुपए प्रतिकिलो या इससे ज्यादा भी चुकाना पड़ रहे हैं। व्यापारी फतेहसिंह यादव का कहना है कि लगातार बारिश से मैदानी इलाकों की सब्जियों के पौधे खराब हुए हैं, जिसके कारण सब्जियों के दामों में तेजी बनी हुई है। अरविंद हार्डिया का कहना है कि इस बार आम उपभोक्ता को लंबे समय तक सब्जियों के दाम ज्यादा चुकाने पड़े हैं।

Share:

  • पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन का उद्घाटन, यूपी को सेमीकंडक्टर हब बनाने की मुहिम

    Wed Sep 11 , 2024
    ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित एक्स्पोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 (Semicon India-2024) का शुभारंभ हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक्स्पोमार्ट पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वे प्रदर्शनी को देखते नजर आए। यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved