img-fluid

अमरीश पुरी जैसे दिग्गज को सीन समझाना आमिर खान पर पड़ा था भारी

May 29, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) की फिल्मी जर्नी बेहद खास रही है। 1970 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर को सालों बाद इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्होंने हिंदी सिनेमा के विलेन को एक नया चेहरा दिया। उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए जो आभी दिमाग में बसे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अमरीश पुरी असल जिंदगी में भी थोड़े गुस्सैल थे और आमिर खान को डांट चुके हैं। उस समय आमिर एक्टर नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उनके परफेक्शन ही वजह से उन्हें डांटा गया था।


जब अमरीश पुरी ने आमिर खान को लगाई थी डांट
ये मामला 1984 और 1985 के दौरान का है। अमरीश पुरी उस समय फिल्म ‘जबरदस्त’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में सनी देओल संजीव कुमार, राजीव कपूर, रति अग्निहोत्री जैसे एक्टर्स थे। इस फिल्म में आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन डायरेक्ट कर रहे थे। और खुद दंगल एक्टर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी बार-बार कुछ भूल रहे थे। आमिर खान एक्टर की इस गलती पर उन्हें बीच में टोक रहे थे। आमिर कह रहे थे, ‘सर, आपने पिछला सीन ऐसे किया था और अब आपको ऐसे करना है।” बार-बार टोके जाने से अमरीश पुरी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने सबके सामने आमिर खान को बुरी तरह से डांट लगा दी। उस समय सेट पर सभी मौजूद थे। आमिर भी लीजेंडरी एक्टर से ऐसे डांट खाकर चुपचाप गर्दन झुकाकर खड़े रहे। लेकिन जब अमरीश पुरी का गुस्सा शांत हुआ तो उन्होंने आमिर को अपने पास बुलाया और उनसे माफी मांगी।

असल जिंदगी में ऐसे थे स्क्रीन के विलेन
अमरीश पुरी असल जिंदगी में इतने गुस्सैल नहीं थे। वो अपने परिवार के समय बिताते, पोता-पोतियों के साथ खेलना पसंद करने वाले इंसान थे। हालांकि, उनकी आवाज ही इतनी दमखम भरी थी कि किसी को भी डर लगता था। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अमरीश पुरी अपनी आवाज को ऐसे बनाए रखने के लिए हर दिन तीन घंटे तक अभ्यास करते थे।

Share:

  • मोदी सरकार का किसानों के हित में बड़ा फैसला, धान और दालों की MSP में की वृद्धि

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) में बुधवार को 5 अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे बड़ा फैसला यह है कि धान की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) में 69 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा (Increase of Rs 69 per quintal) किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved