img-fluid

मेरठ की एक फैक्ट्री में विस्फोट: 4 लोगों की मौत, कई घायल

October 17, 2023

मेरठ। यूपी (UP) के मेरठ (Meeruth) में लोहिया नगर एम ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक साबुन फैक्ट्री (Soap Factory) में तेज धमाका हुआ और पूरी बिल्डिंग गिर गई। धमाके के कारण बिल्डिंग (Building) के अंदर और बाहर सात लोग झुलस गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई। इनमें दो पड़ोसी भी शामिल है। तेज धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया और ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े। आसमान में कई मीटर ऊंचाई तक धुएं और धूल का गुबार दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर दौड़ी। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया और 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घायलों में से 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है। आधिकारियों का दावा है कि बिल्डिंग में साबुन बनाने का सामान और कुछ मशीन थी, जिनमें विस्फोट हुआ है। घटना को लेकर जांच की जा रही है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का दावा है कि इस बिल्डिंग में पटाखे और विस्फोटक बनाने का काम किया जा रहा था। इसी के कारण तेज धमाका हुआ है। घटनास्थल पर कुछ विस्फोटक पदार्थ भी मिला है। फिलहाल फिलहाल मलवा हटाने और बाकी छानबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है फायर ब्रिगेड भी फिलहाल बचाव कार्य में लगी है।

Share:

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने नेता से लेकर जनता तक मनाने में लगी

    Tue Oct 17 , 2023
    जयपुर (jaipur)। पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए बिगुल बच चुका है और धीरे-धीरे पार्टी अपने प्रत्‍याशी भी मैदान में उतारने लगी है। इसी एच राजस्‍थान के पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा (Rajasthan Assembly Elections 2023) की जनता व समर्थक कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हेमाराम चौधरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved