
डेस्क: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री (Firecracker Manufacturing Factory) में अचानक आग (Fire) लग गई. पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 महिलाओं समेत कम से कम 5 श्रमिकों की मौत हो गई है, ये जानकारी पुलिस ने दी है. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई. धमाके के बाद हर तरफ मलबा फैल गया. उन्होंने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी. पुलिस, दमकल और बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है. शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण इकाई पर पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में रसायनों को मिलाने का काम चल रहा था. माना जा रहा है कि रसायनों के मिक्स करते समय घर्षण होने की वजह से आग लगी और देखते ही देखते फैक्ट्री में धमाका हो गया. आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों में भी लोग सहम गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved