
इंदौर। सांईकृपा कॉलोनी में आज सुबह एक मकान में विस्फोट हो गया, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पड़ोसी अस्पताल ले गए हैं। धमाके की आवाज से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और लोग एकत्रित हो गए। पुलिस खजराना के अनुसार घटना आज सुबह 764, संाईकृपा कॉलोनी में हुई। यहां रहने वाली एक युवती सुबह चाय बना रही थी। गैस लीक होने से अचानक आग लग गई और धमाका हुआ।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि टंकी नहीं फटी। घटना के समय युवती साक्षी मिश्रा (24) घर में अकेली थी। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। सूचना मिलने पर खजराना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते हैं कि धमाके की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए थे। युवती को पड़ोसियों ने घर से निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों से जानकारी ली जा रही है और युवती के परिजनों को सूचना की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved