
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) पर स्मोक बम (Smoke Bomb) से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह एक सभा में भाषण दे रहे थे। पुलिस (Plice) ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
जापान मीडिया जिजी के हवाले से बताया कि फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला तब हुआ है, जब वह सभा में अपना भाषण दे रहे थे। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बताया कि घटनास्थल पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और किशिदा को घेरे में लेते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
जिजी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है लेकिन, सूत्रों का कहना है कि सभा पर स्मोक बम फेंकने वाला वही था। पुलिस टीम उससे सघन पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved