img-fluid

सीरिया के कई शहरों में धमाके, नसरल्लाह के दामाद की भी मौत, लेबनान में 8 इजरायली सैनिकों मारे गए

October 03, 2024

नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east) सुलग रहा है. इजरायल(Israel)  की सेना दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में घुस चुकी है. इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने उत्तरी इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दिए, जिसमें अब तक इजरयाल के आठ जवानों (8 Israeli soldiers) की मौत हो गई है.

मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दिए, जिसमें अब तक इजरयाल के आठ जवानों की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने हेब्रॉन में कर्फ्यू लगा दिया है और कई फिलिस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.


जुमे की नमाज में शामिल होंगे खामेनेई
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के जनाजे के दिन ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई जुमे की नमाज की अगुवाई करेंगे. वह 27 सितंबर को नसरल्लाह के खात्मे के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई देंगे. उन्हें नसरल्लाह की मौत के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.

सीरिया के सैन्य डिपो पर इजरायल का हमला
इजरायल ने सीरिया के जाबला में गोला-बारूद के गोदाम को निशाना बनाकर हमला किया है.

सीरिया हमले में नसरल्लाह के दामाद की भी मौत
सीरिया के दमिश्क में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की भी मौत हुई है. इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे.

सीरिया में धमाके, एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट
मिडिल ईस्ट में छिड़ी इस जंग के बीच पश्चिमी सीरिया में धमाकों की आवाज सुनी गई है. सीरिया के लटाकिया शहर में ये धमाके सुने गए हैं. हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क का कहना है कि इन धमाकों के बाद सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है. लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है.

नसरल्लाह की अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ने का अंदेशा
इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकाले जाने की खबर है. लेकिन उनका जनाजा कब और किस शहर से निकलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा है.

लेबनान में हिज्बुल्लाह के हमले में IDF के 8 जवानों की मौत
मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह ने लेबनान में घुसे इजरायली सैनिकों पर धावा बोल दिया है, जिसमें अब तक इजरायल के आठ जवानों की मौत हो गई है.

लेबनान के बेरूत में इजरायली सेना ने बरसाए बम
इजरायली सेना आईडीएफ दक्षिणी लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह को निशाना बना रही है. इस बीच इजरायली सेना ने बेरूत सीमा के भीतर हमला किया. यह हमला आईडीएफ द्वारा बेरूत में टारगेट अटैक की घोषणा के तुरंत बाद हुआ और हिज्बुल्लाह के करीबी एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि आधी रात से ठीक पहले इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर तीन हवाई हमले किए.

Share:

  • आरजी कर कांड के बंगाल के मेडिकल कॉलेजों की अनियमितताएं हुई उजागर, भ्रष्टाचार और धमकी के लगे आरोप

    Thu Oct 3 , 2024
    कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में हुए रेप और हत्या के मामले ने पश्चिम बंगाल के शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में एक बड़े संकट को उजागर कर दिया है। इस मामले के बाद कई मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतें सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved