img-fluid

भारत से जल्द 12 लाख टन गेहूं के निर्यात को मिल सकती है मंजूरी, कीमतों पर काबू पाने लगाया था प्रतिबंध

June 09, 2022

नई दिल्‍ली । सरकार (government) जल्द ही 12 लाख टन गेहूं के निर्यात (export of wheat) की मंजूरी दे सकती है। पिछले महीने निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से अलग-अलग बंदरगाहों (ports) पर फंसे गेहूं के भंडार को निकालने के लिए जल्द यह फैसला लिया जा सकता है।

हालांकि, सरकार की मंजूरी के बाद भी विभिन्न बंदरगाहों पर अब भी 5 लाख टन गेहूं फंसे पड़े हैं क्योंकि कुछ कारोबारियों को अभी तक निर्यात करने का परमिट नहीं मिल पाया है। कीमतों पर काबू पाने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था।


14 मई को लगा था प्रतिबंध
सरकार ने 14 मई को कीमतों पर काबू के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिनको क्रेडिट लेटर (एलसी) मिल चुका था, उनको निर्यात की मंजूरी थी। 14 मई से पहले के एलसी के आधार पर सरकार निर्यात के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर सकती है।

चीनी निर्यात 86 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर
चीनी निर्यात इस साल मई तक 86 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस्मा के मुताबिक, 2020-21 में 70 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ था, जबकि 3.11 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। उधर, सरकार ने तीन जून तक अनुपातिक आधार पर 10 लाख टन चीनी निर्यात करने का आदेश जारी किया है, जबकि कुल 23 लाख टन चीनी निर्यात के लिए आवेदन मिले थे।

Share:

  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की दादागीरी पर लगेगी लगाम, भारत-वियतनाम साथ मिलकर बनाएंगे योजना

    Thu Jun 9 , 2022
    हनोई । राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और जनरल जियांग (General Jiang) के बीच बैठक (meeting) में 2030 तक द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी पर साझा विजन दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर हुए। हिंद-प्रशांत में चीन (China) की बढ़ती दादागीरी को देखते हुए इससे दोनों देशों के बीच समुद्री क्षेत्र में रक्षा व सुरक्षा सहयोग और बढ़ाने में मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved