
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के लिए निर्यात (Exports) के र्मोचें पर अच्छी खबर है। इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम उत्पादों (engineering and petroleum products) जैसे प्रमुख क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का निर्यात सितंबर महीने (Country’s exports September month) में सालाना आधार पर 21.35 फीसदी बढ़कर 33.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2021 में वस्तु आयात 84.75 फीसदी बढ़कर 56.38 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 30.52 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, यह सितंबर 2019 की तुलना में 49.58 फीसदी ज्यादा है, तब आयात 37.69 अरब डॉलर था। वहीं, सितंबर महीने में व्यापार घाटा 22.94 अरब डॉलर रहा। इसकी वजह सोने के आयात में उछाल है, जो करीब 750 फीसदी बढ़कर 5.11 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-सितंबर तिमाही के दौरान व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 78.81 अरब डॉलर का हो गया। मंत्रालय ने कहा कि सितंबर, 2021 में वस्तुओं का निर्यात बढ़कर 33.44 अरब डॉलर का हो गया, जो सितंबर 2020 में 27.56 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 21.35 फीसदी तथा सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर के निर्यात की तुलना में 28.51 फीसदी ज्यादा है।
इसके अलावा इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सितंबर महीने के दौरान सितंबर 2020 की तुलना में 36.7 फीसदी बढ़कर 9.42 अरब डॉलर रहा। वहीं, पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 39.32 फीसदी उछलकर 4.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 19.71 फीसदी बढ़कर 3.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान दवाइयों के निर्यात में 8.47 फीसदी की कमी देखी गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved