
सीहोर। संक्रमित बीमारी आई लू का प्रकोप नगर में बढ़ रहा है। छोटे बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक संक्रमण का फैलाव देखने को मिल रहा है। आई लू से पीडि़त मरीज बड़ी सं या में रोजाना नेत्र विभाग में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बीते दस बीते में नेत्र विभाग की ओपीडी सं या 700 से अधिक दर्ज की गई। खास तौर से स्कूली बच्चों में यह रोग तेजी से फैल रहा है।
आंखों में पानी आना, जलन होना लक्षण
नेत्र चिकित्सा सहायक सरनाम प्रजापति बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से यह बीमारी नगर में तेजी से फैली है, यह संक्रमक रोग है, बीमारी के कण हवा में फैलते हैं। आंख लाल होना, आंखों में पानी आना, जलन होना, सूजन आना, यूकस, खुजड्डली चलना ऐसे कुछ इस बीमारी के लक्षण है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई से ज्यादा मरीज समाने आ रहे हैं। प्रतिदिन करीब 80 से 100 के बीच मरीज उपचार के लिए नेत्र विभाग आ रहे हैं। शनिवार को ही ओपीडी सं या 110 रही।
बचाव और सावधानियां जरूरी
तेजी से फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में एडवायजरी जारी की है। जिसमें नेत्र विभाग को निर्देशित किया गया है कि ओपीडी को बेहतर रखें। आई लू से पीडि़त बच्चें आवश्यक न हो तो स्कूल न जाए। संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए चश्में का उपयोग करें। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों की आंखों की जांच और उपचार किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved