
ग्वालियर। दो दिन में पूर्व डीजीपी (Ex. DGP) की रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी उपदेश उर्फ मोंटी रावत को पुलिस ने डबरा (Dabra) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इस मर्डर केस में 4 नाम सामने आए हैं। उपदेश गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सुमित रावत का भाई है। इधर इस पूरे हत्याकांड की चश्मदीद सोनाक्षी ने कहा है कि आरोपी एक साल से उसे परेशान कर रहा था, पत्थर मारता था, पीछा करता था और रास्ता रोक लेता था, एसपी तक से शिकायत की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोनाक्षी ने मांग की है कि मेरी सहेली अक्षया को मारने वाले सुमित का पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter) करे। ताकि छेड़छाड़ करने वालों को कड़ा संदेश मिल सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved