img-fluid

‘दम है तो सामना कर’, पाक आर्मी चीफ मुनीर को 10 करोड़ के इनामी TTP कमांडर ने ललकारा

October 23, 2025

डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) ने तहरीक-ए-तालिबान (Tehrik e Taliban) पाकिस्तान के सरगना नूर वली महसूद (Noor Wali Mehsud) को मारने के लिए हाल ही में अफगानिस्तान में हवाई हमले किए थे। इन हमलों के बाद पाकिस्तान ने नूर के खात्मे का दावा किया था जिसकी हवा खुद TTP के मुखिया महसूद ने वीडियो जारी कर निकाल दी थी। ऐसे में एक बात तो साफ समझ आती है कि TTP पाकिस्तान के लिए कितना बड़ा खतरा है और क्यों शरीफ के साथ-साथ मुनीर (Asim Munir) की हवा खराब है।


पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कमांडर काजिम पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम घोषित किया था। माना जाता है काजिम हाल में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर की हत्या में शामिल था। काजिम पर कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।

अब जिस TTP कमांडर पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम घोषित किया है उसने पाकिस्तान की सेना, उसके चीफ आसिम मुनीर खुली धमकी दे डाली है। TTP कमांडर काजिम ने आसिम मुनीर को धमकी देते हुए कहा है कि उसे (मुनीर) को अपने असहाय सैनिकों को मरने के लिए भेजने से बचना चाहिए और इसके बजाय टॉप के अधिकारियों को TTP की चुनौती स्वीकार करने के लिए खुद जंग के मैदान में आना चाहिए।

Share:

  • जय बाबा केदार... शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट

    Thu Oct 23 , 2025
    डेस्क। उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट आज से शीतकाल (Winter) के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आज भाई दूज के मौके पर सुबह करीब 8:30 बजे अगले छह महीने के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved