img-fluid

रतलाम में दूध के दाम को लेकर उत्पादकों व विक्रेता आमने-सामने, दी हड़ताल की चेतावनी!

September 25, 2022


रतलाम. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में खुले दूध के दाम बढ़ाने को लेकर दूध उत्पादकों व दूध विक्रेताओं में आमने-सामने की स्थिति निर्मित हो गई है. पशुपालकों का कहना है कि 55 रुपए से कम में वे व्यापारियों को दूध नहीं देंगे. फिलहाल दूध विक्रेता व्यापारी 49 रुपए लीटर में पशुपालकों(pastoralists) से दूध ले रहे हैं जो कि आम आदमी तक 54 रुपए लीटर पहुंचता है. ऐसे में अगर फिर दाम बढ़ते हैं, तो आम आदमी को 54 लीटर मिलने वाला दूध 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. दाम बढ़े तो आम आदमी की जेब पर भार बढ़ जाएगा.



बरहाल जिला प्रशासन (Barhal District Administration) दूध के भाव कंट्रोल करने में कोई संज्ञान नहीं लेता आ रहा है. दूध के दाम बढ़ाने के लिए पशुपालकों ने 19 सितंबर को बैठक की थी. बैठक में गायों व भैसों के लिए चारा व अन्य खाने की वस्तुएं महंगी हो जाने के कारण दूध के दाम बढ़ाने की बात की गई. पशुपालकों का कहना है कि हम 55 रुपए लीटर से कम में दूध नहीं देंगे. दाम नहीं बढ़ाये जाते हैं, तो 1 अक्टूबर से हड़ताल करेंगे.

विक्रेताओं ने कहा- नहीं बढाएंगे दाम
पशुपालकों के दाम बढ़ाने के निर्णय के बाद दूध विक्रेताओं(milk vendors) ने शनिवार सुबह बैठक की. दूध विक्रेता संघ के अरविंद (मोनू) गुर्जर ने बताया हर साल अप्रैल माह में दाम बढ़ाने पर निर्णय होता है. 6 माह पहले दाम बढ़ा दिए, अब बढ़ाना संभव नहीं है.

हम दूध फेट के हिसाब से पशुपालक से विक्रय करें. मगर वे हमारी यह मांग भी नहीं मान रहे. लंपी वायरस के कारण खुला दूध बेचने में परेशानी आ रही है.

Share:

  • खराब डाइट और लाइफस्टाइल के कारण बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज

    Sun Sep 25 , 2022
    भारत में हर 1 हजार लोगों में से 171.3 लोगों को डायबिटीज की शिकायत नई दिल्ली। अनियमित खाना-पीना (irregular eating and drinking) और सोना (Gold) तथा देर तक (Late night) काम करना हमारी सेहत (Health) के लिए बहुत खतरनाक (Dangerous) साबित हो रहा है। इसके चलते लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर (diabetes, blood pressure) सहित अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved