
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत की हुई है, जबकि एक शख्स लापता है. उधर, घटना में पंद्रह लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र स्थित दहिया कॉलोनी में यह घटना पेश आई है.
देर रात एक फैक्ट्री में बायलर फटा है और इससे साथ लगते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक मकान गिरने से लोग दबे हैं. बताया जा रहा है कि श्री गणेश नाम की इस फैक्टरी में कट्टा बनता है और फैक्ट्री में धमाके के चलते साथ में बने कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, दमकल विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved